नई दिल्ली, 16 मार्च, (वीएनआई) आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को हराने के लिए सपा-बसपा गठबंधन को समर्थन दे सकती है।
आम आदमी पार्टी उन सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देगी, जहा पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। हालाँकि दिल्ली में कांग्रेस के साथ आप का गठबंधन नहीं हो पाया है। लेकिन कांग्रेस को भी यूपी में आम आदमी पार्टी कुछ सीटों पर अपना समर्थन दे सकती है। वहीं आम आदमी पार्टी के राज्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने बताया कि हमने अभी तक निर्णय नहीं लिया है कि यूपी में हम कितने सीटें पर चुनाव लड़ेंगे। अभी तक सिर्फ सहारनपुर सीट के उम्मीदवार पर अंतिम निर्णय लिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!