नई दिल्ली,17 जुलाई (वीएनआई) आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप आगामी 18-19 जुलाई को भारत यात्रा पर रहेगी,इस दौरान वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से क्षेत्रीय सहयोग बढाने,रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग संवाद पर वि्देश मंत्री स्तर की वार्ता करेंगी. आस्ट्रेलिया मे भारत की उच्चायुक्त हरिंदर सिद्धू ने सुश्री बिशप की भारत यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि यह यात्रा इस बात की सूचक है कि भारत आस्ट्रेलिया के लिये आर्थिक एवं सुरक्षा साझीदार देशो मे शीर्ष देशो से एक है, सुश्री सिद्धू ने कहा कि आस्ट्रेलिया इस सहयोग को और बढाने के लिये नये तरीके खोजने के लिये प्रतिबद्ध है. उन्होने कहा कि दोनो देशो के बीच विभिन्न क्षेत्रो मे साझीदारी निरंतर बढ रही है,दोनो देशो की जनता के बीच संपर्क बेहद मजबूत है तथा दोनो ही देशो के राजनैतिक आर्थिक और सामरिक हित समान है और इन्हे और बढाने की काफी संभावनाये है.
सुश्री बिशप नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेगी.गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री टर्नबुल ने भी इस वर्ष भारत की यात्रा की थी जिसे खासा सफल माना गया था.
सुश्री बिशप इस दौरान नई दिल्ली मे द्वितीय भारत प्रशांत व्याख्यान देगी जोकि भारत प्रशांत क्षेत्र मे शांति, समृद्धि तथ नियम आधारित व्यवस्था बनाये जाने पर केन्द्रित होगा.वी एन आई