लखनऊ, 24 दिसम्बर (वीएनआई)। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। वह बाराबंकी से गोरखपुर जा रहे थे। इस दुर्घटना में उनकी बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है और कुछ हल्की चोटें भी आई हैं।
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को बीते शुक्रवार देर रात गोरखपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ललित नारायण मिश्रा रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस दौरान रेलवे एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी अस्पताल में ही मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि सिन्हा कुशीनगर एक कार्यक्रम में जा रहे थे लेकिन रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास के चलते उनके कारों के काफिले की एक कार ने एमर्जेसी ब्रेक लगा दिए। वहीं उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) के वरिष्ठ अधिकारी संजय यादव ने कहा कि सिन्हा के बायें कंधे और कोहनी के बीच का हिस्सा फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें सर्जरी के लिए शनिवार को दिल्ली लाया जाएगा।