श्रीनगर, 13 जून (वीएनआई)| अलगाववादियों द्वारा आहूत बैठक में जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक को हिस्सा लेने से रोकने के लिए आज गिरफ्तार कर लिया गया।
मलिक को अबी गुजर क्षेत्र में उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह अली कदाल में बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। इससे पहले हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक और उनके सहयोगी शाहिद-उल-इस्लाम को भी बैठक में हिस्सा लेने से रोकने के लिए नजरबंद किया गया था।