सियोल, 09 मार्च, (वीएनआई) दक्षिण कोरियाई सेना ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने आज समुद्र में तीन अज्ञात मिसाइलों का परीक्षण किया।
दक्षिण कोरिया के एक बयान के अनुसार तीन मिसाइलों को दक्षिण हैमग्योंग प्रांत के सोंदोक इलाके से उत्तरपूर्वी दिशा में दागा गया। सेना अतिरिक्त प्रक्षेपणों पर नजर रखने के साथ ही अपनी तैयारी भी कर रही है।' वहीँ जापान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार उत्तर कोरिया ने जो प्रक्षेपण किया है वह 'बैलिस्टिक मिसाइल' जैसा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कोई संकेत नहीं है कि कुछ भी जापान के भूभाग या विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र की तरफ आया।
गौरतलब है यह बीते एक सप्ताह में उत्तर कोरिया द्वारा किया गया दूसरा परीक्षण है। जबकि विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ लंबे समय तक अटकी अपनी परमाणु वार्ता के दौरान लगातार अपने हथियारों की क्षमताओं को परिष्कृत कर रहा था।
No comments found. Be a first comment here!