इंफाल, 2 जनवरी (वीएनआई)| लगातार 16 वर्षो तक मणिपुर से कठोर कानून सशस्त्र बल अधिनियम (एएफएसपीए) को हटाने की मांग को लेकर अनशन कर चुकीं इरोम शर्मिला ने राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की आजऔपचारिक घोषणा की।
इरोम ने बीते साल नौ अगस्त को अपना अनशन खत्म किया था। ओकराम इबोबी सिंह लगातार तीन कार्यकाल से मुख्यमंत्री हैं और थुबल विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होते आ रहे हैं।
इरोम ने कहा, 15 वर्षो के कार्यकाल के दौरान उन्होंने (मुख्यमंत्री) राज्य से एएफएसपीए हटाने को लेकर कुछ भी नहीं किया। तभी मैंने महसूस किया कि इसे कोई भी राजनेता नहीं हटाएगा और इसलिए मैंने चुनाव लड़ने की योजना बनाई। मैं मुख्यमंत्री बनूंगी और इस कठोर कानून को हटा दूंगी। उधर, मुख्यमंत्री ने इरोम पर सच्चाई न बयां करने का आरोप लगाया है। इबोबी सिंह ने कहा कि इंफाल नगर निगम के सात विधानसभा क्षेत्रों से एएफएसपीए हटा दिया गया है और वादा किया गया है कि अगर हालात सकारात्मक रहे, तो अन्य इलाकों से भी इसे हटा दिया जाएगा।
इरोम ने कठोर कानून हो हटाने के लिए अपना जीवन कुर्बान करने की ओर इशारा करते हुए कहा, इसे हटाना मेरा दृढ़ संकल्प है। मैंने सचमुच में रणनीति बदल दी है। संघर्ष की मिसाल कायम करने वाली इरोम शर्मिला ने 'पीपुल्स रिसर्जेस एंड जस्टिस अलायंस' नामक पार्टी का गठन किया है।