गांधीनगर, 10 अगस्त (वीएनआई)| गुजरात के बागी कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने आज कहा कि राज्य में हाल ही में सम्पन्न हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट देने का सीबीआई के किसी किस्म के दबाव से कोई संबंध नहीं है।
वाघेला ने मीडिया से कहा, महासचिव अशोक गहलोत की इस टिप्पणी पर कि मैं सीबीआई के दबाव में काम कर रहा था, मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि सीबीआई जो चाहे करने के लिए स्वतंत्र है। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
वाघेला ने कहा, मैं किसी सरकार के किसी भी ऐसे दवाब में नहीं आऊंगा, चाहे वह भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस। मैं एक सार्वजनिक जीवन जीता हूं। मैं कोई गैर-कानूनी काम नहीं करता। वाघेला ने कहा कि उन्होंने गुजरात कांग्रेस प्रभारी से उनकी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने को कहा है। वाघेला ने जुलाई में कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को वोट नहीं दिया।
No comments found. Be a first comment here!