नई दिल्ली, 18 दिसंबर (वीएनआई)| नए थलसेना प्रमुख के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने सवाल उठाए।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बीते शनिवार को ट्वीट कर कहा, थलसेना प्रमुख की नियुक्ति पर वरिष्ठता का सम्मान क्यों नहीं किया जाता? लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी और लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अली हारीज को सैन्य प्रमुख क्यों नहीं बनाया गया?
तिवारी ने पूछा, क्यों तीसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को अन्य दो के मुकाबले तरजीह दी गई? हालांकि, बाद में तिवारी ने सुधार करते हुए कहा, माफ कीजिएगा, जनरल रावत तीसरे सबसे वरिष्ठ नहीं बल्कि चौथे सबसे वरिष्ठ पर हैं। यहां तक कि केंद्रीय कमान के सैन्य कमांडर जनरल बीएस नेगी भी उनसे वरिष्ठ हैं। गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत नए थलसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है।