नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए सरकार ने रेलवे के बाद अंतराष्ट्रीय हवाई सेवा पर 15 जुलाई तक रोक लगा दी है।
सरकार के फैसले के अनुसार, 15 जुलाई तक भारत से और भारत के लिए इंटरनैशनल कमर्शल फ्लाइट सेवा पर रोक लगी रहेगी। हालांकि इस दौरान घरेलु हवाई सेवा जारी रहेगी। वहीं यह आदेश केवल कार्गो विमान और डीजीसीए से अप्रूव्ड स्पेशल विमान पर लागू नहीं होंगे।
गौरतलब है कोरोना के कारण पूरे देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था। वहीं उससे पहले ही 23 मार्च से अंतराष्ट्रीय हवाई सेवा पर रोक। जिसके बाद से इसे लगातार लॉकडाउन के साथ लगातार बढ़ाया जाता रहा है।
No comments found. Be a first comment here!