नई दिल्ली 23 अप्रैल (वीएनआई) आम आदमी पार्टी आज से पंजाब में ‘पंजाब डायलॉग’ या ‘बोल्दा पंजाब’ अभियान शुरू कर रही है. इस दौरान राज्य में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र अलग-अलग मुद्दों पर नीति तय की जाएगी और चुना्वी घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा. गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनावों में डायलॉग अभियान की सफलता के बाद अब आम आदमी पार्टी पंजाब में इसकी शुरुआत करने जा रही है। आम आदमी पार्टी के पंजाब के प्रभारी संजय सिंह ने चंडीगढ़ में दो दिन पहले यानि 21 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डायलॉग कैंपेन ( बोल्दा पंजाब ) टीम की घोषणा की थी ।
पत्रकार कंवर संधू को इस टीम का प्रमुख बनाया गया है जो आम आदमी पार्टी में हाल ही शामिल हुए हैं इस दौरान कंवर संधू ने कहा था कि इस अभियान के तहत किसान, युवा, महिलाओं, एनआरआई, मज़दूर, सरकारी कर्मचारी समेत 10 वर्गों के साथ बातचीत की जायेगी। संधू ने कहा था कि 23 अप्रैल से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके समापन के बाद आम आदमी पार्टी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी।