नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (वीएनआई)। आम आदमी पार्टी ने आज अरुणाचल प्रदेश में एक पनबिजली परियोजना घोटाले में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की कथित संलिप्तता को लेकर केंद्रीय मंत्रीमंडल से उनके इस्तीफे की मांग की।
आप नेता आशीष खेतान ने दैनिक की खबर का हवाला देते हुए रिजिजू पर अपने मंत्री पद का इस्तेमाल कर अपने चचेरे भाई को '450 करोड़ रुपये के घोटाले में' मदद पहुंचाने का आरोप लगाया। खेतान ने कहा, यह गंभीर मामला है। घोटाला उजागर होने के बाद रिजिजू को मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। आप नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से घोटाले के आरोप की स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा, हम प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने की अपील भी करते हैं कि रिजिजू और उनका परिवार जांच को प्रभावित नहीं कर सके।
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश में 600 मेगावाट की कामेंग पनबिजली के लिए दो बांधों के निर्माण हेतु ठेकेदार को भुगतान करने के लिए पत्र लिखा। इससे पहले दिन में रिजिजू ने इसे एक 'सुनियोजित' खबर करार देते हुए मंगलवार को कहा कि यदि वे अरुणाचल प्रदेश जाएंगे तो उनकी 'जूतों से पिटाई होगी।'