वाशिंगटन, 25 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण अमेरिका में एक दिन में ही करीब 10,000 मामले सामने आए हैं जबकि 150 अमेरिकियों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है।
गौरतलब है अमेरिका में इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 772 पहुंच गया है जबकि 54,323 लोग संक्रमित हैं। लाखों अमेरिकियों के लॉकडाउन होने, नैशनल गार्ड और सैन्य बलों की कई राज्यों में तैनाती के बावजूद बीते मंगलवार को कम से कम 5,000 नए मामले सामने आए। न्यूयॉर्क में अभी तक कोविड-19 के 25,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 210 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना से संक्रमित देशों में अमेरिका तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 अप्रैल यानी ईस्टर तक देश की अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने की उम्मीद जताई है।
No comments found. Be a first comment here!