ताशकंद, 02 नवंबर, (वीएनआई) शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक में शामिल होने उज्बेकिस्तान के दौरे पर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस बैठक में आर्थिक सहयोग पर जोर डालते हुए कहा कि यह हमारे लोगों के भविष्य के लिए जरूरी है।
राजनाथ ने कहा, आर्थिक सहयोग हमारे लोगों के भविष्य को मजबूत करने की नींव है और यह उन्हें बेहतर जीवन सुनिश्चित करेगा। यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। राजनाथ ने कहा आतंकवाद हमारे समाज को बाधित कर रहा है और हमारे विकास के प्रयास को कमजोर कर रहा है। इससे लड़ने के लिए जरूरी है कि हम सभी मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मेकनिज्म को मजबूत करें। उन्होंने आगे कहा एकपक्षवाद और संरक्षणवाद ने किसी का भला नहीं किया है। इस संदर्भ में भारत विश्व व्यापार संगठन के साथ पारदर्शी, नियम आधारित, खुला, समावेशी और गैर-पक्षपातपूर्ण बहुपक्षीय व्यापार सिस्टम के लिए प्रतिबद्ध है।
No comments found. Be a first comment here!