कांस, 18 मई । अभिनेता इरफान खान पाकिस्तान में जन्मे लेखक मोहसिन हामिद के उपन्यास 'मोथ स्मोक' पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म ऑस्कर विजेता फिल्मकार आसिफ कपाड़िया द्वारा निर्देशित होगी।
वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, इरफान, कपाड़िया और स्वतंत्र निर्माता दीना दत्तानी (कार्यकारी निर्माता 'बॉम्बे वेलवेट') ने उपन्यास के अधिकार हासिल किए हैं।
कपाड़िया फिल्म का निर्देशन और सह-लेखन करेंगे जबकि दत्तानी कांस में खरीददारों से इसे परिचित कराएंगे।
कपाड़िया की 'द वॉरियर' में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके इरफान 'मोथ स्मोक' में मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
इरफान ने कहा, "मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि आसिफ के साथ फिर से काम कर सकूं। 'मोथ स्मोक' हम दोनों को उत्साहित कर रहा है।"
फिल्म के अन्य कलाकारों पर आगामी महीने में निर्णय लिया जाएगा।
दत्तानी ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव को देखते हुए, यह स्पष्ट नहीं है कि फिल्म की शूटिंग कहां होगी। स्थान पर निर्णय लेना अभी जल्दबाजी होगी। हम शूटिंग के लिए भारत और पाकिस्तान, दोनों जगहों पर विचार करेंगे।"--आईएएनएस