नई दिल्ली 18 फरवरी (वीएनआई) बीजेपी से निलंबित दरभंगा सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद कीर्ति आजाद सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। वे लंबे समय से भाजपा से नाराज चल रहे थे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आजाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई। कीर्ति ने भी ट्वीट करके नई पार्टी ज्वाइन करने की जानकारी दी। उन्हाेंने लिखा, ‘‘मैंने मिथिला की परंपरा के अनुसार राहुल गांधी को मखाना की माला, पाग और चादर से सम्मानित किया।’’ सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को आजाद को आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.
गौरतलब है कि कि कीर्ति आजाद ने डीडीसीए में घोटाले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी ारोप लयाये थे. अपनी पार्टी के सांसद की ओर से वित्त मंत्री पर आरोप लगाए जाने से बीजेपी की प्रतिष्ठा पर साख लगी थी जिसके कारण बीजेपी ने कीर्ति आजाद को निलंबित कर दिया था.
कीर्ति आजाद मिथिलांचल की राजनीति का जाना माना चेहरा माने जाते हैं। वह 1999 और 2009 में भी सांसद चुने गए थे। कीर्ति के पिता भागवत झा आजाद कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता थे। वह बिहार के मुख्यमंत्री भी बने थे।
No comments found. Be a first comment here!