नई दिल्ली 22 नवंबर (वीएनआई) राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ के दौरान अपेक्षित का उच्चारण उपेक्षित शब्द के रूप में करने पर राज्यपाल द्वारा टोका गया और उन्हे दूसरी बार शपथ लेनी पड़ी, इस बात से खफा लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम को दोबारा शपथ लेनी चाहिए, अक्षण्ण का हिंदी में कोई शाब्दिक अर्थ नहीं हैं. उन्होंने अक्षुणण हीं नहीं बोला तो शपथ बेकार हैं.
लालू यादव ने आज ट्वीट कर कहा कि देश को तोड़ने का इनका एजेंडा है ही, क्योंकि पीएम ने देश की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की शपथ तो ली ही नहीं। पीएम को दोबारा शपथ लेनी चाहिए। लालू ने इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का विडियो भी जारी किया।