पटना 23 सितंबर (वीएनआई) राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी को चुनाव मैदान में उतारा है. लालू प्रसाद ने अपने बडे बेटे तेज प्रताप को महुआ से उम्मीदवार बनाया है, जबकि छोटे बेटे तेजस्वी यादव को राघोपुर से उम्मीदवार बनाया है. राघोपुर सीट आरजेडी की पारंपरिक सीट मानी जाती है। इस सीट से लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी विधायक रह चुकी हैं पर पिछली बार उनकी पत्नी राबडी देवी जदयू के सतीश कुमार से चुनाव हार गयीं थी. इस बार सतीश यादव भाजपा के टिकट पर वहां से चुनाव लड रहे हैं. नीतीश ने गंठबंधन की मजबूरी में वहां से सतीश का टिकट काटा था. गौरतलब है कि महुआ विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव के साथ मंच साझा कर जनसभा को संबोधित कर पह्ले ही चुनाव का शंखनाद कर दिया था,