नई दिल्ली, 28 अप्रैल, (वीएनआई), आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आज अगस्ता वेस्टलैंड विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है।
अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोद अगस्तावेस्टलैंड के मुद्दे पर चुप क्यों है। बीजेपी ने पहले सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को छोड़ा और फिर अब पूरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बचाने में लगी है।
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा - जिन लोगों का नाम इटली की कोर्ट के आदेश में है उन लोगों को तुरंत अरेस्ट किया जाना चाहिए और पूछताछ की जानी चाहिए। आगे उन्होंने अपने खिलाफ हुई सीबीआई करवाई को याद दिलाते हुए कहा कि मुझपे CBI की रेड कराई। पर कोंग्रेसीयों पर रेड नहीं करा रहे?
गौरतलब है कि इटली की हाई कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अपना फैसला सुनाया है, अपने फैसले में इटली की कोर्ट ने उस समय की यूपीए सरकार के साथ साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं के नाम लिए है। साथ ही कोर्ट ने सेन्योरा गांधी का भी नाम लिया है। इस मामले को लेकर सांसद के मौजूदा बजट सत्र में जमकर हंगामा जारी है, कांग्रेस और बीजेपी एकदूसरे पर आरोप लगाकर मामले में अपनी अपनी सफाई दे रही है।