चेन्नई, 9 अप्रैल (वीएनआई)। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता राज्य में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगी।
जयललिता ने चुनाव मैदान एआईएडीएमके के रिकार्ड 227 उम्मीदवार उतारे हैं, और सहयोगी दलों को सिर्फ सात सीटें ही दी हैं। घटक दलों के उम्मीदवार भी एआईएडीएमके के ही चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे। जयललिता लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश कर रही हैं और यदि ऐसा होता है तो वह पार्टी के संस्थापक एम.जी. रामचंद्रन का इतिहास दोहराएंगी। गौरतलब है अभिनेता से नेता बने एम.जी रामचंद्रन (एमजीआर) ने 1972 में एआईएडीएमके पार्टी की स्थापना की थी और 1977 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। 1987 में उनके निधन के बाद से राज्य में डीएमके और एआईएएमडीके पार्टी बारी बारी से चुनाव जीतती रही है।
राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ने का फैसला करने के बाद जयललिता आज अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगी। वह लगातार 12 मई तक प्रचार करेंगी। इस बीच पार्टी महासचिव और मुख्यमंत्री जयललिता ने बीते शुक्रवार को अपनी पार्टी के तीन उम्मीदवारों को भी बदल दिया। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि आर.मनोहरन, एस.तमिलारसी (तिरची पूरब और तिरची पश्चिम) और आई. एस. इनबादुरई राधापुरम विधानसभा क्षेत्र से पहले घोषित उम्मीदवारों की जगह पार्टी के अधिकारिक उम्मीदवार होंगे। गौरतलब है कि गत सोमवार को एआईएडीएमके ने तमिलनाडु के 227 और पुडुचेरी के लिए 30 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए जयललिता ने कई उम्मीदवार बदले हैं, जबकि पुडुचेरी में सिर्फ तीन प्रत्याशी को ही बदला है।