कोलकाता, 4 जनवरी(वी एन आई) पश्चिम बंगाल के सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद राज्य में पार्टी कार्यकर्ता मे रोष व्याप्त हैं और प्रदर्शन हो रहे है.कॉग्रेस् सहित अनेक विपक्ष दलो ने तृण मूल की सांसद के खिलाद हुई इस कार्यवाही का विरोध किया है और कहा है कि सरकार विपकष का गला दबा रही है .इस सब के बीच आज सुबह कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ बीजेपी नेता के घर पर हमला किया.कल शाम को भी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी के कोलकाता स्थित कार्यालय पर भी हमला किया.बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद भाजपा कार्यालयों और भाजपा नेताओं के घरों पर हमले हो रहे हैं
टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद पार्टी प्रमुख तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'नोटबंदी के बाद तृणमूल-बंदी'की घेराबंदी करने का आरोप लगाया, और कहा कि उनकी पार्टी पर ये अत्याचार इसीलिए किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने पीएम के नोटबंदी के कदम का खुलकर विरोध किया था.पिछले साल मई में लगातार दूसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी ने कहा कि ये गिरफ्तारियां प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर की जा रही हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर 'बदले की राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए कहा, "मैं (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को चुनौती देती हूं कि अगर आप समझते हैं कि आप हमारे नेताओं को गिरफ्तार करेंगे, और हम चुप बैठेंगे, तो ऐसा नहीं होगा..."उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी का विरोध करने वालों के खिलाफ सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रहे हैं. ममता ने गुजरात दंगों के लिए नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गिरफ्तार करने की मांग की. मुख्यमंत्री ने मोदी को उन्हें और तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसदों को गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी.
गिरफ्तारी के बाद तृणमूल सांसद सुदीप ने कहा कि यह नोटबंदी के खिलाफ संसद में पार्टी के आक्रामक प्रदर्शन की परिचायक है. बंद्योपाध्याय ने मंगलवार को हवाईअड्डे पर भुवनेश्वर ले जाने के क्रम में कहा ‘यह संसद में (नोटबंदी के खिलाफ) पार्टी के आक्रामक प्रदर्शन की परिचायक है.'
उल्लेखनीय है कि सुदीप बंदोपाध्याय को रोजवैली चिटफंड घोटले में आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया है.आरोप है कि इस घोटाले में बंगाल के लाखों लोगों का पैसा मारा गया है.उन्हें एक अदालत में पेश करने के लिए भुवनेश्वर ले जाते समय हवाईअड्डे लाया गया था. इसके पहले उनकी नियमित चिकित्सकीय जांच की गयी.
बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि जब तृणमूल कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पर हमला कर रहे थे तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वह मुंह फेरकर खड़े रहे. इस घटना के बाद बीजेपी दफ्तर के बाहर केंद्रीय पुलिस बलों के तैनाती कर दी गई है.
रीयल एस्टेट तथा मनोरंजन के क्षेत्र से जुडे बंगाल के रोज़ वैली ग्रुप द्वारा चलाई जा रही अनियमित वित्तीय निवेश योजनाओं की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में दो साल पहले केस दर्ज किया गया था, जिसमें रोज़ वैली पर लगभग निवेशकों के लगभग 17,000 करोड़ रुपये चुराने का आरोप लगाया गया था.
रोज़ वैली के स्वामित्व वाली दो कंपनियों मेंतृणमूल सांसद तापस पाल निदेशक थे. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि सुदीप बंद्योपाध्याय ने उन सवालों से बचने की कोशिश की, जिनमें रोज़ वाली से उनके ताल्लुकात के बारे में पूछा गया था. सुदीप बंद्योपाध्याय का कहना था कि उनके खिलाफ लगे आरोप निराधार हैं. सुदीप बंद्योपाध्याय ने अपने आप को निर्दोष बताया
प्रधानमंत्री द्वारा अचानक लागू की गई नोटबंदी के खिलाफ संसद के भीतर और लखनऊ व पटना जैसे शहरों में सड़कों पर किए गए विपक्षी दलों के विरोध-प्रदर्शनों का ममता बनर्जी ने नेतृत्व किया. ममता बनर्जी का कहना है कि नोटबंदी की वजह से करोड़ों गरीब लोग अपने ही पैसों तक पहुंच से वंचित हो गए.
नोटबंदी के बाद आर्थिक आपातकाल और राजनीति बदले का आरोप लगाकर तृणतूल कार्यकर्त्ता आज दोपहर ढाई बजे दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. नोटबंदी के बाद तृणमूल ने लगातार कई जगहों पर प्रदर्शन किया. ममता बनर्जी दिल्ली सहित पटना और लखनऊ में भी नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकी हैं. नोटबंदी पर सबसे तल्ख तेवर ममता ने ही अख्तियार किया है. हालांकि ममता को इस मुद्दे पर विपक्ष के बाकी दलों को अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाया है. बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी को भी तृणमूल बदले की कार्रवाई बता रही है.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने तृणमूल सांसद को तीसरी बार नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. सुबह 11 बजे के करीब सुदीप सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. तकरीबन साढ़े चार घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया.