नई दिल्ली,२ दिसंबर (वी एन आई) यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. सपा अकेले बहुमत की सरकार बनाएगी.उन्होने कहा कि वैसे तो हम बहुमत की सरकार बना रहे हैं, लेकिन अगर कॉग्रेस के साथ गठबंधन हो जाता है तो हम 300 से ज्यादा सीटें ले जाएंगे.मगर ये सब नेताजी और कांग्रेस को तय करना है. इसके साथ ही उन्होने कहा कि अगर वे पार्टी अध्यक्ष होते तो अमर सिंह को पार्टी से निकाल देते.अखिलेश यादव आज यहा हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोल रहे थे.
सपा में मतभेद यानी अंकल (अमर सिंह) को पार्टी में चाहते हैं या नहीं इस सवाल पर अखिलेश ने कहा मैं इस बात का फैसला नहीं कर सकता कि कौन पार्टी में रहे और कौन नहीं. मैं प्रदेश अध्यक्ष नहीं हूं. अगर मैं सपा अध्यक्ष होता तो यह सुझाव जरूर देता. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुझे तलवार दे रहे हैं तो तैयार रहिए वह चलेगी भी. यह सवाल पूछे जाने पर कि अमर सिंह जी तो सीएम नहीं रहेंगे यूपी के, इस सवाल पर अखिलेश बोले- यह उनका बहुत बड़ा सपना है. वैसे, चुनाव के बाद सीएम कौन होगा, यह विधायक दल तय करेगा. इस सवाल के जबाव पर कि नेताजी का बयान आया था कि अगर अमर सिंह नहीं होते तो वह जेल में होते, इस पर अखिलेश ने कहा कि वह बयान प्रेस के लिए नहीं था, मेरे लिए था. नेताजी की बात कोई नहीं टाल सकता, मैं उनकी हर बात मानूंगा, लेकिन अगर मेरी चिट्ठी टाइप करने के लिए कोई टाइप राइटर मंगवाएगा तो मैं उसे स्वीकार नहीं करूंगा यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या आपने कभी राजनीति छोड़ने की भी सोची थी ? इस पर अखिलेश ने कहा कि मैं इस मुकाम पर आकर राजनीति छोड़कर क्या करूंगा. राजनीति तो यह भी कहती है कि जो आपको पार्टी से हटाना चाहे, आप उसे निकाल दें.
आप इस तलवार से किसे हटाएंगे? इस पर जवाब वह टाल गए और नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि पूरा देश लाइन में लगा हुआ है. नोटबंदी से कालाधन और भ्रष्टाचार का समाधान नहीं हुआ.
यह पूछे जाने पर कि अरविंद केजरीवाल से क्या सबक सिखा ?इस पर वह बोले- हर मुद्दे पर लड़ जाते हैं. वह दिल्ली के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. राजधानी में ऐसा आदमी जरूरी है जो गलत चीजों के लिए रोकता रहे.