मुबंई महानगरपालिका चुनाव मे शिव सेना को काफी बढत भाजपा दूसरे स्थान पर,कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद संजय निरूपम ने मुबंई कॉग्रेस से इस्तीफा दिया

By Shobhna Jain | Posted on 23rd Feb 2017 | राजनीति
altimg
मुंबई,२३ फरवरी(वी एन आई) महाराष्ट्र में मुबंई सहित 10 महानगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव मे अपने गढ़ बीएमसी पर कब्जा जमाये रखने के लिए प्रयासरत शिवसेना को मतगणना के शुरुआती रुझान से ही काफी बढ़त मिल रही है, जबकि भाजपा दूसरे नंबर पर है. महाराष्ट्र के 10 नगर निगमों और 25 जिला परिषदों के लिए मतगणना हो रही है. राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 227 सदस्यीय बृहन्मुंबई नगर निगम में शिवसेना ९० सीटों पर और भाजपा 5४ सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 19 सीटों पर और मनसे 10 सीट पर बढ़त बनाये हुइ है.नागपुर और पुणे मे भाजपा जीत गई है. ठाणे ,उल्हासनगर मे शिव सेना आगे चल रही है. इन चुनाव परिणामो केबाद मुबंई कांग्रेस प्रमुख संजय निरूपम ने पार्टी पराजय की जिम्मेवा्री लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि दो दशकों में पहली बार बीजेपी शिवशेना अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. इसलिए कहा जा रहा है कि शिवसेना-बीजेपी दोनों की साख दांव पर है. हाल के दिनों में दोनों पार्टियां जिस तरह से एक-दूसरे पर हमलावर रही हैं, उससे देखकर यह लग रहा है कि स्थानीय निकाय के चुनावों के नतीजों का असर राज्य में चल रही साझा सरकार पर भी पड़ सकता है. वैसे में आज के नतीजे दोनों ही पार्टियों के लिए काफ़ी मायने रखते हैं. निकाय चुनावों के लिए इस बार रिकॉर्ड 56% मतदान हुआ था. बीएमसी समेत 10 नगर निकायों के लिए 10 बजे मतगणना शुरू हो गयी. सबकी निगाहें 227 सदस्यीय बृहन्मुंबई नगर निगम पर टिकी हुई हैं, जहां पर सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना के बीच इस चुनाव में कड़ी टक्कर है. गुरुवार को घोषित होने वाले परिणाम में 10 नगर निगमों, 25 जिला परिषदों और 283 पंचायत समितियों के 5,777 सीटों पर कुल 21,620 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इन सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. मंगलवार को 10 नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में करीब 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मुंबई नगर निकाय बीएमसी के लिए रिकॉर्ड करीब 55 फीसदी मतदान हुआ था. मुंबई के अलावा ठाणे, उल्हासनगर, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़, शोलापुर, अकोला, अमरावती और नागपुर के नगर निगमों के लिए भी मतदान हुआ था.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 3rd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india