पटना, 24 नवंबर (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेता से सांसद बने शत्रुघ्न सिन्हा ने आज एक बार फिर नोटबंदी को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी को लेकर सर्वे कराए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह निहित स्वार्थो से जुड़ा दिखता है।
पटना साहिब से सांसद सिन्हा ने आज ट्वीट कर कहा, लोग मूर्खो की दुनिया में जीना बंद कर दें। लोगों को हो रही तकलीफों को समझें। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है, हमारी मां-बहनों की जमा की गई गाढ़ी कमाई को काले धन से जोड़ना ठीक नहीं है।
बुधवार की देर रात माइक्रोब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर पर उन्होंने तीन पोस्ट में लिखे ट्वीट में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए कराये गये सर्वे और प्लांटेड स्टोरी को अब बंद करो. इसकी गहराई में जाना होगा. उन्होंने ट्वीट में कहा कि गरीबों, पीड़ितों, शुभचिंतकों, मतदाताओं, समर्थकों और महिलाओं के दर्द को समझना जरूरी है. उन्होंने कहा है कि हमारे देश की माताओं और बहनों के द्वारा विशेष परिस्थितियों के लिए कई सालों में जमा की गयी राशि को कालेधन से जोड़कर नहीं देखा जा सकता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल इस सरकार द्वारा कराये गये इस सर्वेक्षण का हवाला देते हुए यह कहा कि देश के करीब 90 फीसदी लोग 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों के चलन बंद होने के समर्थन में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कालेधन पर काबू पाने के तरीकों में से एक नोटबंदी को भी मान रहे हैं और इसके लागू हो जाने के बाद वे लगातार जनता का अपार समर्थन मिलने की बात कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए लोगों से राय मांगी है।