चेन्नई ,31दिसंबर (वी एन आई) अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता जयललिता की सहेली व सहयोगी शशिकला ने आज पार्टी का महासचिव पद संभाल लिया. पद संभालने के साथ ही शशिकला ने कहा कि पार्टी जयललिता के द्वारा तय किये गये राह पर ही आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा अब उनका पूरा जीवन पार्टी व आम लोगों को समर्पित रहेगा. शशिकला ने कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है और वह अम्मा के बताये रास्ते पर चलेगी.
शशिकला अपने संबोधन के दौरान थोड़ी भावुक भी हो गयीं. इस दौरान शशिकला ने कहा कि उन्होंने हमेशा अम्मा की हर जरूरत का ख्याल रखा. शशिकला ने कहा कि अम्मा मेरी जिंदगी हैं, उन्होंन 75 दिनों तक संघर्ष किया, पर ईश्वर ने अपने प्यारे बच्चे को अपने पास बुला लिया.
इस मौके पर उन्होंने पार्टी संस्थापक एमजीआर को भी दी. गुरुवार सुबह हुई पार्टी जनरल काउंसिल की एक अहम बैठक में पार्टी नेताओं ने उस प्रस्ताव को पारित कर दिया, जिसमें कहा गया कि शशिकला नटराजन पार्टी की महासचिव होंगी.
जे. जयललिता के निधन के कुछ ही दिन बाद पार्टी ने घोषणा कर दी थी कि शशिकला नटराजन ही पार्टी प्रमुख के रूप में जयललिता का स्थान लेंगी.