पटना, 17 फरवरी, (वीएनआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा पूरे देश को शराब मुक्त कर देना चाहिए। इसका फायदा पूरे देश को मिलेगा।
दिल्ली में बीते रविवार को आयोजित 'शराब मुक्त भारत' पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनता दल यूनाइटेड के मुखिया नीतीश कुमार ने कहा बिहार को शराब मुक्त करने का बहुत ही फायदा हुआ है। कई परिवार उजड़ने से बच गए हैं। ये महात्मा गांधी का सपना था, उन्होंने कहा था कि शराब से जिंदगी बर्बाद होती है। उन्होंने कहा, 'शराबबंदी से राजस्व संग्रह पर कोई असर नहीं पड़ता है। बिहार उदाहरण है कि शराबबंदी के बाद समाज में बड़ा बदलाव आया है।
नीतीश ने आगे कहा कि शराबबंदी जब बिहार में लागू किया गया तो शुरुआत में लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन विरोध करने वालों में वही लोग शामिल थे जो शराब के आदी थे और उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच कर बर्बाद हो रहा था। उन्होंने कहा कि लाख विरोध के बावजूद मैंने उस पर पाबंदी लगायी और विरोध करने वालों से तनिक भी विचलित नहीं हुआ।
No comments found. Be a first comment here!