नई दिल्ली, 9 अगस्त (वीएनआई)। सनसनीखेज बना दिए गए गुजरात राज्यसभा चुनाव के एक विजेता अहमद पटेल ने अपनी जीत के बाद आज जनता दल (युनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष और नीतीश कुमार से दूरी बना चुके पार्टी नेता शरद यादव को धन्यवाद दिया, क्योंकि शरद समर्थक जद (यू) विधायक ने पटेल को वोट दिया।
शरद समर्थक छोटूभाई वसावा दक्षिणी गुजरात के धाकड़ जनजातीय नेता माने जाते हैं। वसावा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता अहमद पटेल को वोट दिया, क्योंकि भाजपा राज्य को पिछले 20 साल से लूट रही है और उनका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विरोध है, क्योंकि उन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया।
इससे पहले, शरद यादव ने पटेल को ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, कड़े मुकाबले के बावजूद गुजरात के राज्यसभा चुनाव में आपकी जीत के लिए हार्दिक बधाई! आपके करियर में सभी सफलताओं की शुभकामना! जवाब में पटेल ने लिखा, सहयोग के लिए आपको धन्यवाद शरदजी।"--आईएएनएस
No comments found. Be a first comment here!