लखनऊ, 6 फरवरी (वीएनआई) समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव नाराजगी छोड़ अब प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस के लिए भी वोट मांगेगे आज मुलायम सिंह ने कहा कि वह पुरानी बातों को भुलाकर सपा-कांग्रेस दोनों के लिए प्रचार करेंगे और लोगों से गंठबंधन को वोट देने की अपील करेंगे. शिवपाल के नाराज होने की खबरों पर मुलायम सिंह ने कहा कि शिवपाल नाराज नहीं है, ... शिवपाल अलग पार्टी नही बनायेंगे...
गंठबंधन के लिए प्रचार करने के लिए हामी भरने वाले मुलायम ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. .
कुछ दिन पहले ही मुलायम ने कहा था कि वे कांग्रेस और सपा के गंठबंधन के सभी उम्मीदवारों को वो आशीर्वाद देंगे,लेकिन कांग्रेस के साथ अखिलेश यादव ने जब गंठबंधन का एलान किया था उस वक्त मुलायम ने आपत्ति जतायी थी. मुलायम सिंह यादव ने गंठबंधन की घोर आलोचना की थी और राहुल-अखिलेश की जोड़ी को गलत करार दिया था. उन्होंने गंठबंधन पर अपना विरोध जताते हुए कहा था कि वो इस बेमेल गंठबंधन के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरण में चुनाव होने हैं. यहां पहले चरण के तहत 11 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 11 मार्च को जनता का फैसला आएगा. इन दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलकर गंठबंधन का प्रचार कर रहे हैं और विरोधी पार्टियों को आड़े हाथ ले रहे हैं.