नई दिल्ली, 31 दिसंबर, (वीएनआई) देश के नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कहा है कि आतंकवाद किसी एक देश की नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है। साथ ही उन्होंने कहा पाकिस्तान लगातार आतंकवाद का सहारा ले रहा है।
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कहा कि भारत तो लंबे समय से आतंकवाद का सामना कर रहा है लेकिन अब दुनिया के कई देश आतंकवाद से प्रभावित हैं और ये महसूस कर रहे हैं कि यह कितना खतरनाक है। ने कहा, हमारे पड़ोसी की नीतियों में आतंकवाद भी शामिल है। वह आतंकवाद के माध्यम से हमसे प्रॉक्सी वॉर करता है लेकिन यह सब लंबे समय तक नहीं चल सकता। पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ा जाता है और घुसपैठ की भी कोशिशें होती हैं लेकिन हम पूरी तरह से तैयार हैं।
गौरतलब है जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे देश के नए सेना प्रमुख बने हैं। मंगलवार को ही उन्होंने पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से देश के 28वें सेना प्रमुख का जिम्मा संभाला है। नरवाणे करीब तीन तीन वर्षों तक इस पद पर रहेंगे। इससे पहले जनरल नरवाणे उप-सेना प्रमुख के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!