नयी दिल्ली,१२ नवंबर (वी एन आई)आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि 500 व 1000 रुपये के बड़े नोट बंद किये जाने के फैसले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सारे दोस्तों को सतर्क कर दिया, जिनके पास काला धन है, उन्होंने अपना माल ठिकाने लगा दिया.भारतीय जनता पार्टी ने इन आरोपो को सिरे सेखारिज करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के ये आरोप अफवाह से ज्यादा कुछ नही और ये अफवाह भारत मे मजाक बन कर रह गयी है. भाजपा की तरफ से ये टिप्पणी अल्प संख्यक मामलो के मंत्री मुखतार ए नकवी ने की.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो दिन पहले भ्रष्टाचार कम करने के नाम पर असल में एक बहुत बड़े स्तर पर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल एक खबर आयी कि इस क्वार्टर में लाेगों ने बड़े स्तर पर हजारों-हजारों करोड़ रुपये जमा किया, इससे शक पैदा होता है. उन्होंने कहा कि जबकि इस क्वार्टर के पिछले वाले क्वार्टर में इतनी बड़ी मात्रा में बैंक में डिपॉजिट नहीं हो रहा था. अब अचानक इतनी बड़ी राशि जमा होने से शक पैदा होता है.वी एन आई