नयी दिल्ली,१७ नवंबर (वी एन आई) नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष संसद और सड़क दोनो ही जगह आक्रामक तेवर अपनाते हुए सरकार को घेरने में जुटा है.संसद मे इस मसलो को ले कर् आज जहा विपक्ष ने संसद के दोनो सदनो मे भारी हंगामा किया और सदन कीकार्यवाही नही चलने दी वही दिल्ली के आजादपुर मंडी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली के आजादपुर मंडी में एक रैली को संबोधित कर नोटबंदी पर बड़ा हमला करते हुए इसे एक बहुत बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि आम आदमी और गरीब इस मार से त्राहि त्राहि कर रहा है. इस रैली का आयोजन आम आदमी पार्टी की ओर से किया गया था. केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग बड़ी दुख की घड़ी में इकठ्ठा हुए हैं, लोगों के घरों में खाना नहीं है, लोग 500-1000 के नोट लेकर बाजार में घूम रहे हैं लेकिन बच्चों के लिए दूध नहीं मिल रहा है.केजरीवाल ने कहा कि मैं पूरी तरह जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि आजाद भारत का यह सबसे बड़ा घोटाला किया जा रहा है. 8 लाख करोड़ रुपए का घोटाला है. बैंकों ने बड़े लोगों को 8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया था.उन्होने कहा कि लाइन में कोई अमीर आदमी खड़ा नहीं हो रहा है. हम लोगों को लाइन में लगाया जा रहा है और विजय माल्या को हवाई जहाज में बैठाकर विदेश विदा कर दिया पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ्ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नोट बंदी से सब्जी नहीं आ पा रहा है लोग क्या हीरा खायेंगे...उन्होंने कहा कि आज के पहले देश में ऐसे दिन नहीं आए थे. अच्छे दिन का वादा करके लोगों को रुला रही है मोदी सरकार...उन्होंने कहा कि काले धन पर आप जो कर रहे हैं उससे मुझे एतराज नहीं लेकिन जनता को दिक्कत न हो. विदेश से काला धन लाओ. ममता ने मांग की कि तीन दिन में नोट बंदी का फैसला सरकार वापस ले. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है. हमारा कोई इगो की लड़ाई नहीं है. यह जनता की लड़ाई है. हम डरते नहीं लड़ते हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि क्या भूखे लोग एटीएम खायेंगे. पहले जनता को रोटी कपड़ा और मकान दो. मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि थोड़े दिन विदेश जाकर ये देश की धरती भूल गए. आज जो राज चल रहा है ऐसा आपातकाल में भी नहीं हुआ. नरेंद्र मोदी आप संविधान के अनुसार चलें. संविधान सबसे बड़ा है. सरकार संविधान के अनुसार नहीं चल रही है. केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए हमने अपनी जान भी दांव पर लगाई है, दो बार अनशन रखा, एक बार दस दिन तक भूखा रहा और एक बार पंद्रह दिन तक अनशन किया था. जब लोग रॉबर्ट वाड्रा का नाम लेने से डरते थे तब मैं उनका स्विस अकाउंट का नंबर लेकर आया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पीएम मोदी का वास्तव में यह कदम भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए होता तो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सबसे आगे नजर आती. 500-1000 रुपये के नोट बंद करके 2000 रुपये का नोट लाकर भ्रष्टाचार खत्म कैसे होगा, यह मेरी समझ से परे है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स में कमिश्नर था, थोड़ी समझ मेरी भी है, 2000 रुपये के नोट से काला धन और भ्रष्टाचार कैसे खत्म हो जाएगा. अभी से खबरें आने लगी हैं कि 2000 रुपये के नोट में रिश्वत दी जा रही हैं, भ्रष्टाचार खत्म नहीं, बढ़ जाएगा.
उन्होंने कहा कि मोदी ने अरबपतियों के कर्ज माफ किए. यह एक षडयंत्र है. 500-1000 रुपये के नोट बंद करो और जनता बैंक में पैसे जमा कराएगी. बैंकों में जो पैसा जनता जमा कराएगी, उसमें से मोदी जी अपने चहेतों के कर्ज माफ कर देंगे. मैं मोदी जी को बहुत ईमानदार मानता था लेकिन इनकम टैक्स के कागजों से मेरे रोंगटे खड़े हो गए.
उन्होंने कहा कि जनता से 10 लाख करोड़ रुपये जुटाएंगे और अरबपतियों का कर्ज माफ कर देंगे. भाजपा के साथी जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी में 500 करोड़ खर्च किये, क्या किसी ने पूछा कहां से आए पैसे ?
ममता ने कहा कि आप 50 दिन मांग रहे हैं और यहां लोगों का एक दिन जीना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि मोदी जी अगर आपका यह कदम काला धन खत्म करने के लिए होता तो केजरीवाल आपके साथ होता और आम आदमी पार्टी भी... मैंने काले धन और भ्रष्टाचार पर लड़ाई है.वी एन आई
केजरीवाल ने कहा कि माल्या को मोदी सरकार ने हवाई जहाज में बैठाकर देश से भगा दिया. उन्होंने कहा कि जनता के पैसे से उद्योगपतियों के कर्ज मोदी सरकार माफ कर रही है. नोट बंदी के नाम पर धोखे का खेल चल रहा है. नोट बंदी की आड़ में घोटाला हो रहा है. नोट बंदी से 8 लाख करोड़ का घोटाला हुआ.