नई दिल्ली, 5 फरवरी (वीएनआई) दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीमार है,प्राप्त जानकारी के अनुसारउन की मधुमेह की बीमारी पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक व्यस्तता के कारण बढ गई है. पंजाब और गोवा में के चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल अब 7 फरवरी से अरविंद केजरीवाल बेंगलुरु में नैचुरोपैथी से इलाज के लिए जाएंगे. उनका ब्लड शुगर बेहद बढा हुआ है.
करीबियों का कहना है कि केजरीवाल एक बार फिर इलाज के लिए बेंगलुरु के जिंदल नेचुरोपैथी सेंटर में जाएंगे. यहां पर इनका इलाज 22 फरवरी तक चलेगा. गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त में केजरीवाल बेंगलुरु में नारायणा हेल्थ सिटी मजूमदार शा मेडिकल सेंटर में खांसी का इलाज करवाने गए थे.
सूत्रो के अनुसार पंजाब और गोवा विधानसभा 2017 के चुनाव प्रचार के दौरान खान-पान की अनियमितता और तनाव के चलते उनका शुगर लेवल काफी बढ़ गया है.