रालेगण-सिद्धि (महाराष्ट्र), 7 अप्रैल (वीएनआई)| सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शुंगलू समिति की रपट में लगाए गए आरोपों के बारे में सुनकर दुखी हैं।
हजारे ने नाराजगी भरे लहजे में कहा, "वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मेरे सहयोगी थे, उस समय मैंने अनुभव किया कि शिक्षित नई पीढ़ी देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने में सहायता कर सकती है। लेकिन यह एक बड़ा सपना था और मेरा सपना टूट गया। हजारे ने कहा कि जब केजरीवाल ने राजनीतिक संगठन (आम आदमी पार्टी) की शुरुआत की तो भगवान की कृपा रही, जिन्होनें मुझे केजरीवाल से दूर रहने का ज्ञान दिया, "नहीं तो मेरी प्रतिष्ठा बर्बाद हो जाती।"
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव से हजारे (79) ने एक बयान में कहा, "तब से और यहां तक कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरी उनसे मिलने की इच्छा नहीं हुई। अब मुझे समझ में आया कि वह मुझे हमेशा अपना 'गुरु' कहकर क्यों संबोधित करते थे। भगवान ने मुझे बचा लिया।"