उलान बटोर, 9 जुलाई (वी एन आई)। मंगोलिया के मार्शल आर्ट स्टार खाल्तमा बटुलगाकी देश के नये राष्ट्रपति होंगे. वे विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार थे. श्री बटुलगा 50 फीसदी से अधिक वोटों से चुनाव जीते.उनकी जीत को उनकी पार्टी के आर्थिक सुधार प्रस्ताव पर जन मत संग्रह माना जा रहा है. गौरतलब है कि वर्ष २०११ मे मंगोलिया दुनिया की सबसे तेजी से बढती अर्थ व्यवस्था माना गया थ लेकिन पिछले वर्ष वहा की मुद्रा तुग्रिक बुरी तरह से ध्वस्त हो गई.श्री बटुलगा की विजय को चीन के खिलाफ उनके कड़ी रूख को मतदाताओ का समर्थन माना जा रहा है
सत्तारूढ़ मंगोलियन पीपुल्स पार्टी (एमपीपी) के उम्मीदवार मियगोमबिन एनखबोल्ड ने राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर में अपनी हार स्वीकार कर ली।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ के लिए 10 जुलाई को समारोह का आयोजन होगा
गौतलब है कि देश के सातवें राष्ट्रपति चुनवा में 12 लाख से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।