मुंबई, 15 जनवरी (वीएनआई) बॉलीवुड अभिनेता 'लगान' के गुरन बाबा, राजेश विवेक का हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वे 66 साल के थे.राजेश हैदराबाद में एक दक्षिण भारतीय फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा, विवेक श्याम बेनेगल की 1978 में आई फ़िल्म 'जुनून' से पर्दे पर आए थे और लगभग दो दशकों तक फिल्म जगत का हिस्सा रहे, वे मूल रूप से थिएटर अभिनेता थे. उन्होंने टीवी धारावाहिक 'महाभारत', 'भारत एक खोज' और 'अघोरी' में भी काम किया था.
शुरू में उन्होंने 'वीराना' और 'जोशीले' जैसी फ़िल्मों में विलेन का किरदार निभाया. बाद में उन्होंने हास्य और सहायक भूमिकाएं भी कीं.'लगान', 'स्वदेश', 'वीराना' और 'बैंडिट क्वीन' जैसी फिल्मों में निभाए किरदारों से लोकप्रिय हुए उनकी हाल की फ़िल्मों में 'बंटी और बबली', 'भूत अंकल', 'व्हाट इज़ योर राशि', 'अग्निपथ', 'सन ऑफ़ सरदार' और 'ढिचकियाऊं' शामिल हैं. 1994 में आई फ़िल्म 'बैंडिट क्वीन' में उन्होंने डाकू का किरदार निभाया था.
ऋषि कपूर, अनुपम खेर और मनोज बाजपेयी जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने राजेश विवेक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक 'बेहतरीन' और 'प्रतिभाशाली' कलाकार जताया और उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किए
ऋषि कपूर : "राजेश एक बेहतरीन अभिनेता और दोस्त थे।"
अनुपम खेर : "मेरे दोस्त, 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी)' में सीनियर और बेहतरीन अभिनेता राजेश के निधन का दुख है। वह सही मायने में मस्त मौला थे।"
मनोज बाजपेयी : "राजेश के निधन से काफी दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।"
तिग्मांशु धूलिया : "एनएसडी में हमारे सीनियर राजेश का निधन हो गया। 'बैंडिट क्वीन' के दौरान उनके साथ काफी यादगार पल बिताए।"
अलोक नाथ : "राजेश को हमेशा 'प्रभु' कहकर बुलाता था। हम आपको बहुत याद करेंगे।"