नई दिल्ली 23फरवरी (वीएनआई)दिल्ली की छठी विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। दिल्ली में चुनकर आए नए विधायक आज शपथ लेंगे। गत वर्ष केजरीवाल की अल्पमत सरकार ने भ्रष्टाचार-विरोधी जनलोकपाल विधेयक को बीजेपी एवं कांग्रेस द्वारा बाधित किए जाने पर, 49 दिन सत्ता में रहने के बाद, 14 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था।
दो दिन के सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। सत्र के दूसरे दिन उप-राज्यपाल नजीब जंग सदन को संबोधित करेंगे।विधानसभा के वरिष्ठतम सदस्य को अस्थायी अध्यक्ष बनाया जाएगा और वह नवनिर्वाचित सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक राम निवास गोयल और उपाध्यक्ष पद पर वंदना कुमारी का चयन होना है। इसके अलावा चौ.फतेह सिंह को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की संभावना है।
उप-राज्यपाल अपने संबोधन में केजरीवाल अरविन्द केजरीवाल सरकार के कार्यक्रम और प्राथमिकताओं की झलक पेश करेंगे। सूत्रों के अनुसार केजरीवाल सरकार सस्ती बिजली और मुफ़्त पानी जैसे चुनावी मुद्दों पर चर्चा करना चाहेगी।
गौरतलब है कि केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में 67 सीटों पर कर एक नया इतिहास बनाया था।, वहीं बीजेपी केवल तीन सीटें जीत सकी थी और दिल्ली में लगातार 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया।