नई दिल्ली, 15 जुलाई (वीएनआई)| फ्रांस के नीस शहर में गुरुवार रात हुए आतंकवादी हमले की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निंदा करते हुए पीड़ितों के लिए संवेदना जताई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही।
सोनिया गांधी ने कहा, इस घातक हमले से शांति और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ गहरी असंवेदना का पता चलता है। उन्होंने हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में फ्रांस के लोगों के साथ है।
गौरतलब है फ्रांस के नीस शहर में बासटील डे के जश्न के दौरान आतिशबाजी देखने उमड़ी भीड़ के बीच एक शख्स एक बड़ा ट्रक लेकर जा घुसा। ट्रक भीड़ को कुचलता हुआ चला गया। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया है। इस घटना में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह पिछले साल 13 नवंबर को पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के बाद दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला है, जिसमें 130 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 250 से अधिक घायल हो गए थे।