भुवनेश्वर, 26 अगस्त, (वीएनआई) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण सभी राज्य सरकारों ने अभीतक शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं ओडीसा सरकार ने भी ऐलान किया है कि दुर्गा पूजा के अवकाश तक स्कूल कालेज बंद रहेंगे।
ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने सितंबर में होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा और राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एक पत्र लिखकर परीक्षा को कोरोना संकट की वजह से स्थगित करने की मांग की है।