पटना 10 अक्टूबर (वीएनआई) सोमवार को 49 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने आज नवाडा जिले में रैली को संबोधित किया। नितीश कुमार सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय हैं और इसी के मद्देनज़र वे कल शाम छह बजे फेसबुक पर जनता के सवालों का जवाब देंगे.नीतीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी, एनडीए पर निशाना साधने का कोई भी मौका हाथ से न जाने देने की रणनीति के तहत आज शाम वे छह बजे प्रेसवार्ता कर अपनी बात भी रखने वाले है.गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिये चुनाव प्रचार आज शाम थम जायेगा.