नई दिल्ली, 12 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच आज हरारे में भारतीय समयनुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जायेगा। भारतीय टीम पहला मैच जीतकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है।
2. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने आठ विकेट से हराया।
3. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने 169 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। 412 रन का पीछा करते हुए ऑस्टेलिया की दूसरी पारी 242 रन पर सिमट गई।
4. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कल खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान ने 6 विकेट से हराया। पाकिस्तान की तरफ से हाफिज ने 103 रन की शतकीय पारी खेलते हुए 4 विकेट लेकर हरफनमौला प्रदर्शन किया।
5. वोल्वो अन्तराष्ट्रीय अंडर-21 हॉकी टूर्नामेंट के लिए कल 18 सदस्य भारतीय महिला हॉकी की घोषणा की गई, टीम की कमान रानी रामपाल को सौंपी गई। टूर्नामेंट 19 जुलाई से नीदरलैंड में खेला जायेगा।
6. विंबलडन के महिला वर्ग में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने स्पेन की मुरुगुजा को 6-4, 6-4, से हराकर साल का तीसरा ग्रैंड स्लेम जीता। सेरेना के जीवन का यह 36 वां और एकल में 21 वां ग्रैंड स्लेम था।
7. विंबलडन के महिला युगल में भारत की सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिश की जोड़ी ने फाइनल में माकारोवा और वेस्नीना की जोड़ी को 5-7, 7-6, 7-5 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया।
8. विंबलडन के पुरुष वर्ग में नोवाक जोकोविच और रॉजर फेडरर के बीच आज खिताबी मुक़ाबला खेला जायेगा, वंही मिश्रित युगल में भारत के लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिश की जोड़ी और आस्ट्रिया के एलेक्जांदर पेया और हंगरी की टिमीया बाबोस की जोड़ी के बीच खिताबी मुक़ाबला खेला जायेगा।