नई दिल्ली, 10 अगस्त, (वीएनआई) संसद के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन आज तीन तलाक़ बिल आज राज्यसभा में पेश किया जायेगा। सरकार एक बार फिर कोशिश करेगी कि तत्काल तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाने से संबंधित संशोधित बिल को पारित कराया जा सके।
इससे पहले भाजपा ने आज सुबह संसद में तीन तलाक बिल पर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए अहम बैठक की है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार समेत कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए।
गौरतलब है कि मूल विधेयक को लोकसभा द्वारा पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है और यह राज्यसभा में लंबित है, जहां बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए के पास बहुमत नहीं है। इस बीच केंद्रीय कैबिनेट ने ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2017’ में तीन संशोधनों को मंजूरी दे दी है। अब सरकार राज्यसभा में इस संशोधित बिल को पेश करेगी। अगर विधेयक उच्च सदन में पारित हो जाता है तो इसे संशोधन पर मंजूरी के लिए वापस लोकसभा में पेश करना होगा। हालांकि अगर विपक्ष इसे पास नहीं होने देता है तो माना जा रहा है कि सरकार इस पर अध्यादेश भी ला सकती है।
No comments found. Be a first comment here!