24.08/2020 नयी दिल्ली (जे. सुनील-वी इन आई)
महेला जयवर्धने कहते हैं क्रिकेट में एक दिन आप जीरो पे आउट हो जाते हैं और दूसरे दिन आप 100 बनाते हैं,यनि क्रिकेट आपको सफलता और असफलता दोनों को स्वीकार करना सिखाती है।
वीरेंद्र सेहवाग कहते हैं आप क्रिकेट मैदान में सभी सुरक्षा उपायों के साथ उतरते हैं वैसा ही आप ज़िंदगी के मैदान में भी करते हैं
एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा था की क्रिकेट जीवन मरण जैसा गंभीर विषय नहीं है बल्कि उसे कहीं ज्यादा गंभीर विषय है
ऊपर कहि बातें क्रिकेट और जीवन को जोड़ती हैं । आइये कोशिश करते हैं ये जानने की कब ये जीवन जैसा गंभीर खेल शुरू हुआ था
क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई। लेकिन यह शुरुआत कब, किसने, कैसे और क्यों की, इस का कोई ठोस उत्तर नहीं है। जानकार कहते हैं आज से करीब चार सौ वर्ष पूर्व यह खेल शुरू हुआ। किंतु इस शुरुआत के बाद टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई आस्ट्रेलिया में। सन् 1876 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के चार साल बाद इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट खेला गया। यह बात सन् 1880 की है। एक मत ये भी है की टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया के बीच ऐशेज श्रृंखला से न होकर इंग्लैंड-अमेरिका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट से होती,अगर अमेरिका में माहोल शांत रहता तो । जब सभी तैयारियां हो चुकी थीं तभी अमेरिका में अशांति फैल गई और क्रिकेट खेलने की योजना धरी रह गई। ये भी सत्य है कि भले ही टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट से हुई हो, दो देशों के बीच अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शुरुआत सन् 1844 में कनाडा और अमेरिका के बीच के मैच से हुई। यानी टेस्ट क्रिकेट शुरू होने से कई साल पहले दो देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शुरुआत हो चुकी थी। लेकिन इंग्लैंड में इसकी शुरुआत एक देहाती व गांव में खेले जाने वाले खेल के रूप में हुई थी। एक देहाती व गांव के लोगों द्वारा मौजमस्ती के लिए खेला जाने वाला खेल एक अंतर्राष्ट्रीय खेल के रूप में फैल जाएगा और इतनी लोकप्रियता प्राप्त कर लेगा, यह भला किसने सोचा था ? आज जिस तेजी से यह खेल फैला है व दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होता जा रहा है। तथा इसके प्रति लोगों के बढ़ते आकर्षण को देख कर लगता है कि निकट भविष्य में दुनिया का शायद ही कोई कोना बचेगा जहां यह खेल न पहुंच चुका होगा।
ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की हर मुश्किल चीज़ का आरम्भ आसान चीज़ से होता है व् हर बड़ी चीज़ का आरम्भ किसी छोटी चीज़ से होता है
शुरुआत क्रिकेट की
No comments found. Be a first comment here!