चंडीगढ़, 22 अक्टूबर, (वीएनआई) पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर रेल हादसे को लेकर रेलवे पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर कैसे रेलवे ने एक दिन के भीतर ट्रेन ड्राइवर को क्लीन चिट दे दी, जिसने दशहरा देख रहे 59 लोगों पर ट्रेन चढ़ा दी।
गौरतलब है पंजाब के अमृतसर में जिस तरह से दशहरे के मौके पर बड़ा हादसा हुआ था, उसपर लगातार राजनीती तेज हो रही है। वहीं सिद्धू का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस हादसे के लिए रेलवे की किसी भी तरह की गलती होने से इनकार किया है।
कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा कि आखिर किस तरह की जांच आपने की और एक दिन के भीतर लोको पायलट को क्लीन चिट दे दी। उन्होंने कहा कि जब आप गाय के लिए ट्रेन को रोक देते हैं और यहां तक कि अगर कोई रेलवे ट्रैक पर बैठा होता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर देते हैं, लेकिन इस मौके पर आपने ट्रेन तक नहीं रोकी। सिद्धू ने आगे ट्रेन की रफ्तार पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक थी।
No comments found. Be a first comment here!