नई दिल्ली, 29 मई, (वीएनआई) देश में जारी लोकसभा चुनाव के छः चरण पूरे होने के बाद और अंतिम चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समाज को लेकर कहा है कि मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक की तरह नहीं देखना चाहिए, ना ही किसी व्यक्ति को मुस्लिम समाज का ठेकेदार बनना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंदू नेता मुस्लिम समाज के ठेकेदार बने हुए हैं। इन लोगों ने उन्हें कब्जे में ले लिया है। मुझे लगता है कि मुस्लिम समाज को इसका आत्मचिंतन करना चाहिए। मुझे मुस्लिम समाज को देखकर दया आती है कि इन्हें ये लोग सिर्फ वोट बैंक की तरह देखते हैं। उन्होंने तमाम पार्टियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आखिर इन दलों ने कितने मुस्लिम नेता पैदा किए। उन्होंने आगे कहा मैं इस बात से हैराना था कि पंडित नेहरू ने समाज को अलग-अलग करके संबोधित किया। मैंने गुजरात में 5 करोड़ गुजराती भाई-बहनों शब्द का इस्तेमाल किया। देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मैं 140 करोड़ भारतवासियों की बात करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं मानता हूं कि एकता का भाव हमेशा रहना चाहिए। यही वजह है कि मैंने गुजरात में सरदार पटेल का स्टै्चयू ऑफ लिबर्टी का निर्माण कराया। हमने एकता मॉल की बात की और हर राज्य से कहा कि वह इसे बनवाएं। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम समाज के बीच पढ़ा-लिखा हूं। मेरे घर के आस-पास पसमंदा समाज के लोग रहते हैं। मेरा जन्म भी इसी बस्ती में हुआ है, इन लोगों के हाथ में हुनर होता है। अगर इन्हें मजबूत किया जाए तो देश का भला होगा। लेकिन कुछ लोग इन्हें गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं, जिसकी वजह से इनकी मुश्किलें बढ़ती हैं।
No comments found. Be a first comment here!