गाजीपुर, 29 दिसंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने गाजीपुर और वाराणसी दौरे के दौरान गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी किया। साथ ही उन्होंने एक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराज सुहैलदेव देश के उन वीरों में रहे हैं, जिन्होंने मां-भारती के सम्मान के लिए संघर्ष किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में लाखों किसानों को कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन सिर्फ 800 किसानों का ही कर्ज माफ हुआ। ये कैसा खेल, कैसा धोखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 6 लाख करोड़ रुपए का किसानों का कर्ज माफी का वादा किया था और दिया कितना सिर्फ 60 हज़ार करोड़।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा आपका यह चौकीदार, बहुत ईमानदारी से दिन-रात एक कर रहा है। आप अपना विश्वास और आशीर्वाद इसी तरह बनाए रखिए। क्योंकि चौकीदार की वजह से कुछ चोरों की रातों की नींद उड़ी हुई है। मुझ पर आपका विश्वास और आशीर्वाद ही एक दिन इन चोरों को सही जगह तक लेकर जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत से कैंसर जैसी सैकड़ों गंभीर बीमारियों की स्थिति में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित हुआ है। केंद्र सरकार का दृढ़ निश्चय है कि जिन्होंने भी भारत की रक्षा, सामाजिक जीवन को ऊपर उठाने में योगदान दिया है, उनकी स्मृति को मिटने नहीं दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!