कोडगू, 18 अगस्त, (वीएनआई) केरल समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश ने तबाही मचा रखी है। अब केरल से सटे कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इसको देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात की गई हैं जो राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।
गौरतलब है केरल में पिछले कई दिनों से बाढ़ और भारी बारिश के कारण स्थिति भयावह हो गई है। केरल में अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, उडुपी, चिकमंगलूर, कोडगू, हासन के इलाके और उत्तर कन्नड़ पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश की चपेट में हैं। कोडगू में अब तक 3 लोगों के मरने की खबर भी है। कोडगू में पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में जुटी हैं और लोगों को बचाने का काम कर रही हैं।
वहीं कर्नाटक सरकार के मंत्री एस रमेश ने कोडगू में बाढ़ की स्थिति पर बताया कि राहत व बचाव अभियान शाम तक खत्म हो जाएगा। बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए आज मुख्यमंत्री कोडागु का दौरा करेंगे। लोगों के लिए राहत शिविर बनाए गए हैं। राहत शिविरों में खाद्य, जल, डॉक्टर और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
No comments found. Be a first comment here!