नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत अगले महीने से अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद भी ईरान से तेल आयात करता रहेगा। सूत्रों अनुसार नवंबर में भारत 9 मिलियन बैरल ईरानी तेल खरीदेगा।
गौरतलब है भारत के लिए ईरान फिलहाल तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है, जिस पर 4 नवंबर से अमेरिका के प्रतिबंध लागू हो जाएंगे। भारत ने फारस खाड़ी राष्ट्र से 1.25 मिलियन टन कच्चे तेल के आयात का अनुबंध किया है। वहीं अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद भारत अब डॉलर में भुगतान के बजाय रुपये में लेने देन करने की तैयारी में है।
वहीं सूत्रों के अनुसार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी), मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) ने नवंबर में आयात के लिए 1.25 मिलियन टन ईरानी तेल का अनुबंध किया है और उसी महीने से ईरान के तेल क्षेत्र के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध भी शुरू होने हैं। गौरतलब है अमेरिका 4 नवंबर को ईरान के तेल क्षेत्र को बाधित करने के लिए नए प्रतिबंध लगाने की योजना बना चुका है, ताकि सीरिया और इराक संघर्ष में तेहरान की भागीदारी को रोकने की कोशिश की जा सके।
No comments found. Be a first comment here!