नई दिल्ली, 10 फरवरी (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज फ्रांस के लिए रवाना हो गए। फ्रांस से मोदी अमेरिका के दौरे पर जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की यह द्विपक्षीय यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के 2047 होराइजन रोडमैप की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी। वहीं प्रधानमंत्री राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर संयुक्त राज्य अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे से पहले कहा, "फ्रांस से मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर संयुक्त राज्य अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाउंगा। मैं अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने के लिए उत्सुक हूं। हालांकि जनवरी में उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत और शपथ ग्रहण के बाद यह हमारी पहली मुलाकात होगी, लेकिन मुझे उनके पहले कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने में साथ काम करने की बहुत ही मधुर याद है।
No comments found. Be a first comment here!