नई दिल्ली, 26 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करते हुए कारगिल से लेकर कोरोना तक का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 67वें रेडियो कार्यक्रम में करगिल विजय दिवस पर देश के सैनिकों की बहादुरी को याद किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि उस वक्त भारत पाकिस्तान से मित्रता चाहता था, लेकिन पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर करगिल युद्ध का दुस्साहस किया था। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में भारत के सच्चे पराक्रम की जीत हुई। मुझे भी करगिल जाने का सौभाग्य मिला था, वे मेरे जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों में से हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि करगिल युद्ध के समय अटल जी ने लालकिले जो कहा था वो आज भी प्रासंगिक है। अटल जी ने कहा था कि कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेने से पहले हम यह सोचें कि क्या हमारा यह कदम उस सैनिक के सम्मान के अनुरूप है, जिसनें दुर्गम पहाड़ियों पर शहादत दी थी। प्रधानमंत्री ने आगे कोरोना वायरस को लेकर कहा कि पूरे देश ने एकजुट होकर जिस तरह कोरोना से मुकाबला किया है, उसने अनेक आशंकाओं को गलत साबित किया है। हमारे देश में रिकवरी रेट कई देशों से काफी अधिक और मृत्युदर काफी कम है। कोरोना का खतरा टला नहीं है, हमें सतर्क रहने की जरूरत है।