नई दिल्ली, 30 जून, (वीएनआई)
1. ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैचों के लिए कल 16 सदस्य भारतीय टीम का चयन किया गया, टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौपीं गई, हरभजन सिंह, मुरली विजय और रोबिन उथप्पा की टीम में वापसी हुई है, जबकि धोनी समेत सीनियर खिलाड़यो को आराम दिया गया है।
2. भारतीय टीम के निदेशक पूर्व कप्तान रवि शास्त्री अपनी प्रतिबद्धताओं के चलते भारतीय टीम के साथ ज़िम्बाब्वे दौरे पर नहीं जायेंगे, जबकि टीम के अन्य कोच संजय बांगर, भारत अरुण और एस श्रीधर टीम के साथ दौरे पर जायेंगे।
3. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में एस श्रीसंत, अजित चंदेला, अंकित चौहान और छोटा शकील समेत दाऊद इब्राहिम के खिलाफ आरोपों पर अदालत 25 जुलाई को अपना आदेश सुना सकती है।
4. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन श्रीलंका ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हारकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।
5. वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में आज भारतीय महिला टीम और नीदरलैंड के बीच क्वार्टरफाइनल मुक़ाबला रात 9 बजे से खेला जायेगा।
6. भारत के ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह अब प्रोफेशनल मुक्केबाज़ बन गए है, अब वह भारत की तरफ से ओलम्पिक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे और भारतीय जर्सी में टीम का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे।
7. कनाडा ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय महिला जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्वनी पोनप्पा ने फाइनल मुकाबले में डच जोड़ी इफ्जे मुस्केन्स और सेलेना पीक की जोड़ी को 21-19, 21-16 से हराकर महिला युगल का ख़िताब जीता।
8. विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन एकल मुकाबले में सर्बिया के जोकोविच ने जर्मनी के फिलिप को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया, वंही महिला वर्ग में अमेरिका की सेरेना विलियम ने रूस की मार्गरिटा को 6-4, 6-1 से हराया।