नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई)
नरेंद्र मोदी :- कराची में हमला होना बेहद दुखद एवं निंदनीय है। हमारी हमदर्दी मृतकों के परिवारों के साथ है। हम इस दुख की घड़ी में पाकिस्तान के लोगों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
नरेंद्र मोदी :- प्रधानमंत्री कोईराला और मैंने टेलीफोन पर बात की। कल आए भूकंप के मद्देनजर हमने हालात की समीक्षा की।\"
नरेंद्र मोदी :- मैंने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को चुनाव में जीत के लिए मुबारकबाद दी और उन्हें तथा उनके पूरे दल को अपनी शुभकामनाएं दी। मैंने डेविड कैमरन से कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए ऐसी प्रभावशाली जीत से उनकी विजय और खास हो गई है।
विकास स्वरूप (एमईए प्रवक्ता) :- विदेश मंत्री अस्लोव सिरोजिदिन मुहरिदिनोविच और सुषमा स्वराज के बीच प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता हुई।
विकास स्वरूप (एमईए प्रवक्ता) :- नजरान में हालात के मद्देनजर, जेद्दा में हमारा वाणिज्यदूतावास सऊदी अधिकारियों व भारतीय समुदाय के संपर्क में है।\"
वरुण धवन : अभी अभी ट्रेलर देखा। धारावाहिक देखने का इंतजार नहीं कर सकता। बहुत गर्व है।
अर्जुन कपूर : हार मान लो लोगों। प्रियंका ने स्टाइल में अमेरिकी टेलीविजन पर पहला कदम रखा है।
सोफी चौधरी : तुम पर नाज है।
कृति सेनन : क्वांटिको का ट्रेलर कमाल का है। सिर्फ आप ही यह कर सकती थीं। बहुत बढ़िया। आप और सक्षम बनें।